छत्तीसगढ़ / रायपुर

अहंकार में डूबे प्रधानमंत्री मोदी को जनता सिखाएगी सबक : खड़गे

 जांजगीर : Mallikarjun Kharge : जिला मुख्यालय में आयोजित भरोसा सम्मेलन में बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जनसभा में उपस्थित भीड़ को देखकर गदगद हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की भीड़ बताती है कि इन्हें छत्तीसगढ़ सरकार पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में मणिपुर हिंसा के संबंध में राज्यसभा में हुई चर्चा की जानकारी आम जनों को दी.

आम सभा को संबोधित करते हुए Mallikarjun Kharge ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जनता से जो वादा किया था उससे भी कहीं आगे जाकर पूरा किया है, इसलिए वे बधाई के पात्र हैं. केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर दंगे को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुछ भी नहीं किया वह सिर्फ कांग्रेस की आलोचना करने में ही लगे हुए हैं, जिससे दंगा रुकने वाला नहीं है.

Leave Your Comment

Click to reload image