छत्तीसगढ़ / बीजापुर

बस्तर फाइटर के जवान को नक्सलियों ने किया रिहा...हफ्तेभर पहले किया था अपहरण

 बीजापुर :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, नक्सलियों ने बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियां को रिहा कर दिया है. आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के सामने सशर्त रिहा किया गया है. कुछ देर बाद जवान बीजापुर पहुंचेगा.आपको बता दें कि 29 सितंबर को नक्सलियों ने बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम का अपहरण किया था. गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने अपहरण की जिम्मेदारी ली थी.

 आरक्षक शंकर कुडियम एरमनार गांव का निवासी है, कुछ महीने पहले शंकर का बस्तर बटालियन की भर्ती में चयनित हुआ है. शंकर 27 और 28 सितंबर से अनुपस्थित था. 29 सितंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव से नक्सलियों ने जवान का अपहरण किया था.

 परिजनों और सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से अपील की थी कि हमारे आदिवासी समाज का गरीब व बेरोजगार युवक अपने परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए परिवार का पालन- पोषण के लिए फोर्स की नौकरी में गया है. यदि नक्सलियों के पास शंकर है तो उन्हें तत्काल रिहा करें.

Leave Your Comment

Click to reload image