छत्तीसगढ़ / बीजापुर

नक्सलियों ने पर्चे फेंककर किया चुनाव का बहिष्कार

 बीजापुर। छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सिलयों का गढ़ है जिसके कारण इन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना किसी बड़ी चुनौती कम नहीं है। नक्सलियों का कायराना हरकत हर बार के चुनाव की तहर इस बार भी सामने आया है जिसमें नक्सिलयों ने चुनाव का बहिष्कार करने के लिए भारी मात्रा में पर्चे फेंके है। नक्सलियों नें नैमेड से कुटरू के बीच पर्चे फेंककर चुनाव बहिष्कार करने कहा है। अपने पर्चे में नक्सलियों नें लिखा है, – झूठे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करों! जनताना सरकारों को बचाओं व मजबूत करों! देश और जनता के लिए बेहद बड़ा खतरा बन गई ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी भारतीय जनता पार्टी को मार भगाओं! साम्राज्यवादी वैश्वीकरण नीतियों पर अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करों!

वोट मांगने आने वाली अन्य चुनावी पार्टियों को कटघरे में खड़ा करो! वहीं छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों से निपटने चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। बस्तर संभाग के नक्सली क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं और भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image