छत्तीसगढ़ / रायपुर

भाजपा की तीसरी सूची आज कभी भी हो सकती है जारी

 रायपुर। भाजपा की घोषित 85 सीटों पर नाम घोषित होने के बाद 5 सीटों पर गहन बैठक में विचार मंथन चल रहा है। कभी भी भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची आ सकती है , एसी संभावना जताई जा रही है। नामों को लेकर आपसी सहमति बनने के समाचार है

पांच प्रत्याशियों के नाम तय होना बाकी था। अंबिकापुर, बेलतरा, कसडोल ,बेमेतरा,पंडरिया के प्रत्याशी तय नहीं हुए थे, आज किसी भी समय आ सकती है सूची हैजिसमें संभािवतों के नाम इस प्रकार है-

अंबिकापुर-लोक दुबे राजेश अग्रवाल

बेलतरा-विजयधर दीवान

कसडोल -धनीराम धीवर, रामेश्वर धीवर

बेमेतरा-योगेश तिवारी, राहुल टिकरिया ,अवधेश चंदेल

पंडरिया-भावना बोहरा ,दिनेश चंद्रवंशी, बिशेशर पटेल।

Leave Your Comment

Click to reload image