छत्तीसगढ़ / रायपुर

कोयला घोटाला : चार्जशीट में 11 लोगों का नाम शामिल...कोर्ट में पेश नहीं हुए देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय, इस तारीख को अगली सुनवाई…

 रायपुर। कोयला घोटाले को लेकर बड़ी खबर है। आज रायपुर कोर्ट में कोयला घोटाले की चार्जशीट में शामिल 11 लोगों को अग्रिम जमानत के साथ कोर्ट में पेश होना था। लेकिन इनमें से एक ही पेश हुआ शेष कोई भी पेश नहीं हुआ। राजेश चौधरी जो जमानत पर है, वहीं पेश हुआ। इनमें विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, रामगोपाल अग्रवाल, आरपी सिंह, समेत जेल में विरूद्ध रानू साहू और नितेश चंद्राकर शामिल हैं।

550 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई दिसंबर 22 से विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चल रही है। आज आरोपियों की गैरहाजिरी के देखते हुए कोर्ट ने पुन समंस जारी करते हुए अगली सुनवाई 6 दिसंबर तक बढ़ा दी है

Leave Your Comment

Click to reload image