छत्तीसगढ़ / रायपुर

जब छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोका, पढ़िए पूरी खबर….

 रायपुर। राज्य में आचार संहिता लागू है। अंतरराज्यीय सीमा और अंतर जिला सीमा पर पुलिस की ताबड़तोड़ चेकिंग चल रही है। चेकिंग के दौरान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का गाड़ी रोक लिया और पूछताछ की भी गई।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोकी गई। रात करीब आठ बजे उनकी गाड़ी मोहगांव चेकपोस्ट पर रोकी गई। इसके बाद साल्हेवारा और आखिरी में खादी चेकपोस्ट पर पूछताछ के लिए रोकी गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निदेर्शों पर अमल किया। साथ ही अपने चहेते क्रिकेटर को अपने बीच पाकर खुशी भी जताई। सचिन तेंदुलकर ने भी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सहयोग किया। उनके साथ सेल्फी भी ली।

 

Leave Your Comment

Click to reload image