छत्तीसगढ़ / कांकेर

नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर चुनाव का किया बहिष्कार, यहां कल राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभा

 कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार बैनर पोस्टर के जरिये विधानसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं। चुनाव के नजदीक आते ही नक्सलियों की सक्रियता बढ़ गई है। अब भानुप्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय के नज़दीक अंतागढ़ मार्ग के बांसला मोड़, मालापारा व केवटी मुख्य चौक में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा करेंगे।

नक्सलियों के परतापुर एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चे में चुनाव से दूरी बनाने की अपील आम जनता से की गई है। पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वैकल्पिक राजसत्ता -क्रांतिकारी जनताना सरकार को मजबूत करें।

भानुप्रतापपुर में जुटेंगे चार विधानसभा के कार्यकर्ता

भानुप्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में 28 अक्टूबर को राहुल गांधी की आम सभा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सभा में मौजूद रहेंगे। आमसभा में भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर सहित बालोद जिले के डोंडीलोहारा विधानसभा के कार्यकर्ता जुटेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image