छत्तीसगढ़ / रायपुर

BREAKING : फांसी पर लटकी मिली युवक की लाश...जांच में जुटी पुलिस

 रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र में एक युवक की पेड़ पर फंदे से लटकती लाश मिली है। मृतक के शरीर के कपड़े भी फटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि युवक की आज चुनाव के लिए ट्रेनिंग भी थी। इसके पहले ही उसकी लाश मिली है। पंडरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान वेद प्रकाश चंद्रवंशी खरोरा निवासी के रुप में हुई है। शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि पंडरी के आईएफसी गोदाम के पास एक लाश पेड़ पर लटकी हुई है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेज दिया गया।

युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिससे ये बात साफ हो पाएगी कि युवक ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या कर लटका दिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image