छत्तीसगढ़ / रायपुर

झूठ बोलने का ओलंपिक हो तो कांग्रेस को मिलेगा गोल्ड मेडलः फडणवीस

 धमतरी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 30 अक्टूबर को धमतरी के गोशाला मैदान में आयोजित सभा को संबाधित की।उन्होंने कहा कि झूठ बोलने का ओलंपिक रखा जाए तो कांग्रेस को गोल्ड मेडल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सारा पैसा धान खरीदी में मोदी जी भेज रहे हैं और कांग्रेस की सरकार श्रेय ले रही है।पूरा देश मोदी के साथ चल रहा है, तो छत्तीसगढ़ को भी मोदी के साथ चलना पड़ेगा।

गजनी फिल्म में हीरो को भूलने की बीमारी होती है, वैसी ही भूलने की बीमारी भूपेश बघेल और राहुल गांधी को है।दोनों छत्तीसगढ़ के गजनी हैं। पांच साल पहले जो बोले थे, उसको भूल गए हैं। अपने ही न्याय के वादे को भूल गए हैं और नया नारा लेकर इस बार के चुनाव में जनता को बेवकूफ बनाने के लिए आ रहे हैं।

यह बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 30 अक्टूबर को धमतरी के गोशाला मैदान में आयोजित भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए कही।देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव के समय एक गांव में कांग्रेस के नेता गए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि गांव में पुलिया बना दूंगा। एक व्यक्ति ने खड़े होकर कहा कि गांव में न नदी है और नाला, तो पुलिया कहां बनाएंगे। तब वह नेता बोला कि नदी और नाला भी बना दूंगा।

नौकरियों में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कहां की कांग्रेस के नेताओं के बेटा-बेटी अचानक से होशियार हो जाते हैं और नौकरी की लिस्ट में नाम आता है। यहां नौकरियों में घोटाला हो रहा है। सिफारिश से नौकरियां मिल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नक्सलियों की मदद लेने की कोशिश कर रही है। यह सरकार प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी खतरा पैदा कर रही है, इसलिए सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यकाल में आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी। आदिवासी महिला को देश का सर्वोच्च स्थान मिला। यह बदलाव हुआ है। मजबूत भारत बन रहा है। विश्व की 10 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था से भारत आज पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले समय में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image