छत्तीसगढ़ / रायपुर

नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन, दूसरे चरण में 1066 उम्मीदवार पाए गए हैं योग्य

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले दूसरे चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है।बता दे दूसरे चरण के चुनाव में 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष,81 लाख 72 हजार 171 महिला तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

9 अक्टूबर को हुई थी आदर्श आचार संहिता लागू

बता दें, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक राज्य में 38.34 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, अवैध शराब और कीमती सामान जब्त किए गए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image