छत्तीसगढ़ / रायगढ़

पुलिस को मिली बड़ी सफलता...क्रेटा कार से जब्त किए 8 लाख कैश

 रायगढ़ :  आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसटी एफएसटी टीम के साथ थानों का पुलिस बल निर्वाचन व्यय, संदिग्ध रकम तथा चुनाव प्रभावित वस्तुओं की आवाजाही पर निगाह रखे हुए है। इसी क्रम में गुरुवार को दोपहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्रेटा कार से 8 लाख कैश जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोपहर वाहन चेकिंग दौरान ढिमरापुर चौक पर कोतवाली पुलिस द्वारा एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार अंदर रखा लाल रंग के बैग में 500-500 रुपए के 16 बंडल कुल 8 लाख रुपए नकद रखा पाया गया।

वाहन चालक ओम प्रकाश गुप्ता पिता आलेख गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी केसला थाना जूटमिल से बैग में रखे रकम के संबंध में पूछताछ में अनुकूल जवाब नहीं देने पर कार चालक ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करना पाये जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध रकम की धारा 102 के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय को कार्यवाही से अवगत कराया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image