Breaking : महादेव ऐप में आया IPS और SSP का नाम...ED करेगी पूछताछ...नोटिस जारी
रायपुर। प्रदेश की सियासत में उफान लाने वाले महादेव सट्टा एप्प मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के दो भापुसे अफ़सरो को इस मामले में नोटिस दिया किया है। यह नोटिस पीएमएलए 50 के तहत जारी किया गया है।
इनमे रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और कवर्धा के मौजूदा एसपी अभिषेक पल्लव का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी अभिषेक पल्लव से ईडी ने घंटो तक इस मामले में पूछताछ भी की है।