छत्तीसगढ़ / रायपुर

आम आदमी पार्टी का तहसील में पदस्थ कार्यालय सहायक कर रहा था प्रचार, कलेक्टर ने किया निलंबित

 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान शासकीय कर्मचारी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंदिर हसौद तहसील में पदस्थ कार्यालय सहायक दिनेश कुमार गोस्वामी को निलंबित कर दिया।

शासकीय कर्मचारियों को सर्विस में किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की मनाही होती है, लेकिन दिनेश कुमार क्षेत्र में घूम-घूमकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता को प्रोत्साहित कर रहा था। राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर आरंग एसडीएम ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कलेक्टर डॉ. भुरे ने सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की। निलंबन अवधि में गोस्वामी को जिला निर्वाचन कार्यालय, सामान्य निर्वाचन शाखा में संलग्न किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image