छत्तीसगढ़ / रायपुर

दिपावली पर महिलाओं को मिलेगा तोहफा : महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस कर सकती है बड़ी घोषणा

 रायपुर। भाजपा के महतारी वंदन योजना पर घमासान छिड़ चुका है। कांग्रेस ने इसे भाजपा का पूरा ना होने वाला घोषणा बताया है,वहीं भाजपा ने इसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चुनावी फैक्टर बताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को फार्म भरवाकर उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। यह आचार संहिता का उल्लंघन हैं। कांग्रेस के सवाल पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को महिलाओं को चिंता नहीं है।

इसी बीच भाजपा की सरकार बनने के बाद विवाहित महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये देने की घोषणा की है । अब कांग्रेस  दीपावली के शुभ अवसर पर 15000 महिलाओं को देने का ऐलान कर सकती है ।
कांग्रेस ने महतारी वंदना योजना को लेकर सवाल उठाए

कांग्रेस ने महतारी वंदना योजना को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने पत्रकारवार्ता में कहा, इस योजना को लेकर भाजपा की ओर से विज्ञापन दिया जा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में किसी भी विभाग में इस प्रकार की योजना संचालित नहीं है। दूसरी बात यह है कि यह फार्म कौन से विभाग में जमा किया जाएगा और सक्षम अधिकार कौन है, इसका जिक्र भी फार्म में नहीं किया गया है। भाजपा सिर्फ जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं।अकबर ने पूछा कि जिन 20 विधानसभा चुनाव में चुनाव हो चुके हैं, वहां यह फार्म क्यों नहीं भरवाया जा रहा है? भाजपा चुनाव और वोट मांगने के लिए यह योजना चलाई जा रही है।उन्होंने कहा, कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने कहा, 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले ही घंटे में लगभग 20 लाख किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया। 2023 में हमारे घोषणा पत्र में हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image