छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

बहुत हुआ सट्टे का खेल bye bye भूपेश बघेल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर.

 छत्तीसगढ़ में भाजपा के बड़े बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में खेल एवम् सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा में आम सभा आयोजित कराया गया। जिसमे अनुराग ठाकुर ने भूपेश सरकार की जमकर गलतियां गिनाई और बेलतरा वासियों को संबोधित किया। इसी बीच अनुराग ठाकुर जब महादेव सट्टे की बात कहने लगे कैसे भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे के खेल में धकेल के खुद 508 करोड़ रुपए ले लिए इसमें उन्हों ने कहा बहुत हुआ सट्टे का खेल bye bye भूपेश बघेल जनता ने इस लाइन पर जमकर तालियां बजाईं .

 

अनुराग ठाकुर ने बेलतरा विधासभा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला की पार्टी के प्रति ईमानदारी पर भी बात कही की कैसे सुशांत शुक्ला ने 2011 में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और अपनी गिरफ्तारी दी । साथ ही पूर्व विधायक रजनीश सिंह की भी तारीफ की। छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद अगर भाजपा सरकार बनी तो 2 साल के अंदर सारे वादे पूरा करने की भी ठाकुर ने बात कही। बेलतरा को भाजपा का गढ़ माना जाता है। पिछले 30 साल से एक भी विधायक दूसरी पार्टी से बेलतरा में विधायक नही बन पाया है। वही बीजेपी ने युवा सुशांत शुक्ला पर भरोसा जताया है। अब जनता का आशीर्वाद शुक्ला के साथ कितना है। वो तो चुनाव के नतीजे बताएंगे।

 

Leave Your Comment

Click to reload image