छत्तीसगढ़ / रायपुर

भाई दूज पर बहनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तिलक लगाकर की मंगलकामनाएं,

 आज प्रदेश में भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. सभी प्रदेशवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर हेंडल पर बहनो के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा मेरी बहनें. मेरी शक्ति

भाई दूज और मातर त्यौहार की भी दी शुभकामनाएं:
प्रदेश में गोवेर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज मनाया जाता है और गाँव में मातर का त्यौहार भी मनाया जाता है. इसकी बधाई देते हुए सीएम ने लिखा कि “पान खायेन सुपारी मालिक, सुपारी के दुई कोर । तुमन बइठो रंगमहल म, राम राम लेवव मोर। हमर प्रदेश के पारम्परिक तिहार मातर अऊ भाई दूज के जम्मो प्रदेशवासी मन ल गाड़ा गाड़ा बधई अऊ शुभकामना।”

Leave Your Comment

Click to reload image