छत्तीसगढ़ / दुर्ग

डकैती और हत्या के मामले में जेल में बंद कुख्यात आरोपी जिला अस्पताल से फरार, पुलिस कर रही तलाश

 दुर्ग। डकैती और हत्या के मामले में जेल में बंद कुख्यात आरोपी जिला अस्पताल से फरार हो गया है। उपचार कराने आये कुख्यात आरोपी को दो बदमाश हथियार के दम पर छुड़ा ले गए। फरार आरोपी अमलेश्वर थाना क्षेत्र के समृध्दि ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले में पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। कुख्यात आरोपी का नाम अनुपम कुमार झा निवासी वैशाली जिला बिहार का है।

दरअसल, घटना बीती रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। दुर्ग जिला जेल में बंद आरोपी अनुपम कुमार झा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इस दौरान नकाबपोश दो बदमाश हथियार लेकर अस्पताल पहुंचे। कैदी के सुरक्षा में तैनात जवानों को डरा-धमका कर आरोपी को अपने साथ ले गए।

आरोपियों ने जब घटना को अंजाम दिया उस वक्त अस्पताल में अन्य मरीज और डॉक्टर भी मौजूद थे। घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है।

Leave Your Comment

Click to reload image