छत्तीसगढ़ / रायपुर

बड़ी खबर : जमीन दिखाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म...आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

 रायपुर। राजधानी के अभनपुर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ आरोपी ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद महिला ने अभनपुर थाने में आकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति जीवित नहीं है, आरोपी ने उसके पति द्वारा उसके नाम पर जमीन है कहते हुए जमीन दिखाने ले गया, जहाँ उसने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया, और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत अभनपुर थाने में आकर की। जिसके बाद अभनपुर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी के पुलिस की गिरफ्त में आने की आशंका पुलिस ने जताई है।

Leave Your Comment

Click to reload image