छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 247 आरोपियों को भेजा गया जेल

 रायपुर : राजधानी पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान छेड़ दिया है. एसएसपी के निर्देश के बाद थाना प्रभारियों ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. फरार आरोपियों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अड्डेबाजों पर कार्यवाही की गई है.

 हाल ही में हुई हत्या और बड़ी चोरी के बाद पुलिस और सख्त दिखाई दे ही है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों में आपराधिक मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई थी. हत्या और चोरी की बड़ी वारदात के बाद एसएसपी ने बैठक लेकर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के सख्त निर्देश दिए थे. वही निर्देश के बाद विशेष अभियान चलाया गया.

=प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य अपराधों के 247 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है. जबकि 195 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई. अलग-अलग थानों में कुल 6 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 16 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 02 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही 13 स्थायी वारंट एवं 15 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की गई.

Leave Your Comment

Click to reload image