छत्तीसगढ़ / रायपुर

ड़ोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल लगभग 45000 मतों से जीतेगी का अनुमान: सी .एल कन्नौजे

 राजनांदगांव/कांग्रेस पार्टी के समर्थित कर्मठ वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवम शिक्षा विभाग में सेवा दे कर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री सी.एल कन्नौजे ने डोंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल अपने प्रतिद्वन्दी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवम पूर्व विधायक विनोद खांडेकर से लगभग पेंतालिस हजार मतों से विजयी होंगे का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस बार पूरे विधान सभा क्षेत्र में घुमका क्षेत्र से अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री रह चुके डॉ टुमन लाल के पौत्री श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल को सामाजिक एवम विरासत राजनीति का लाभ भी मिलने से जीत का अंतर अधिक होने का कयास लगाए जा रहे हैं । वहीं डोंगरगढ़ क्षेत्र के विधायक कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती हर्षिता स्वामी के ससुराल होने के चलते उनकी आम जनता के साथ पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही है जिसका फायदा कांग्रेस के पक्ष में ही देखा जा है। जिला पंचायत सदस्य के बतौर उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा है और लोगो के साथ सीधे जुड़े भी हैं ।

वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सी.एल कन्नौजे ने कहा कि श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने कड़ी मेहनत की ओर जन जन तक पहुँच कर लोक प्रियता हासिल की । लोग डोंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रथम महिला विधायक प्रत्याशी मिला इस लिए भी बहुत खुश हैं और उन्हें जिताने का कृत संकल्पित भी थे । कुल मिलाकर इन बार जनता डोंगरगढ़ विधान सभा से दीदी हर्षिता स्वामी बघेल को ही अपना समर्थन दिया है औऱ दीदी जी लगभग 45000 हजार मतों से विजय होंगे प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी ।

Leave Your Comment

Click to reload image