छत्तीसगढ़ / रायपुर

Crime: राजधानी में सूने मकानों में चोरी के मामले में दो अंतर्राज्यीय महिला गिरफ्तार

 रायपुर। जिले के माना थाना क्षेत्र स्थित सिद्धी विनायक कालोनी के मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की दो महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है। फरार आरोपित मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले हैं। आरोपी अबु तालेब व असलम शेख फरार है। इनकी पत्नी फातिमा बीबी और यास्मीन बीबी को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि ये सभी आरोपी माना क्षेत्र में किराए के मकान में रूके थे। मौका देखकर चोरी की वारदात की और यहां से फरार हो गए। महिला आरोपितों को पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना स्थित ग्राम बांसरा से गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से चोरी की नकदी रकम 3 लाख 50 हजार और चांदी की दो जोड़ी पायल, ट्राली बैग और घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है। फरार आरोपित सोने-चांदी के जेवर और नकदी अपने पास रखे हैं। गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तालेब मोल्ला और असलम शेख के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है

Leave Your Comment

Click to reload image