छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात: डामर प्लांट को किया आग के हवाले,14 वाहन जलकर राख,ग्रामीणों में दहशत

 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। रात के अंधेरे में  नक्सलियों ने भांसी डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया. जिसमें प्लांट के साथ-साथ 14 वाहन भी जलकर राख हो गए। यह मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने डामर प्लांट को साथ- साथ 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीजल गाड़ी को आग के हवाले किया। वहीं आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली पहाड़ की ओर भाग निकले। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।

यह पहला  मामला नहीं

बता दे इससे पहले भी जिले के किरंदुल (Kirandul) में मौजूद एनएमडीसी (NMDC) के आयरन ओर खदान में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की. दरअसल, धनतेरस के दिन सुबह आयरन ओर के प्लांट में लगे बड़े वाहनों का पूजा-पाठ किया गया ।  वहीं शाम होते ही सादी वेशभूषा में नक्सली यहां पहुंचे और उन्होंने दो डंपर वाहनों में आग लगा दी, बता दे  कि इस दौरान वहां एनएमडीसी के कर्मचारी भी मौजूद थे।  जिन्हें नक्सलियों ने एक जगह इकट्ठे रहने को कहा और फिर उनके सामने ही आगजनी की थी ।

Leave Your Comment

Click to reload image