छत्तीसगढ़ / रायपुर

बीजेपी को मतगणना में धांधली की आशंका, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात

 रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए कर्मचारी, अधिकारियों को इन दिनों सभी जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग दी जा रही है। राजधानी जिले की सात सीटों की गणना के लिए कल मंगलवार को रविवि सभागार में ट्रेनिंग होनी है। उससे पहले सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। अग्रवाल ने कहा कि बघेल सरकार मतगणना अमले पर कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए दवाब बना रही है।

पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण के बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने संदेह जताया कि, मतगणना के दौरान धांधली कर निर्दलीय और अन्य प्रताशियों के मतों को कांग्रेस के प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा जा सकता है। हालांकि इस प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भाजपा अपने पोलिंग एजेंट्स को तैयार कर रही। उन्हें सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं साथ ही उनको विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बृजमोहन ने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में चारों तरफ भाजपा के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है।

Leave Your Comment

Click to reload image