छत्तीसगढ़ / रायपुर

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना

 रायपुर:बीते कुछ दिनों ने प्रदेश भर में बादल छाए हुए है. इसी बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.ये अलर्ट कबीरधाम, राजनांदगाँव, मुँगेली और बेमेतरा जिले के लिए जारी हुआ है. इन जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और ओला गिरने की संभावना जताई गई है.

इन दिनों छत्तीसगढ़ में धान की कटाई मिजांई का काम जोरों पर है. मौसम बदलने से किसानों की चिंता फिर बढ़ गई है. बिलासपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. बूंदाबादी भी हो रही है. इसके चलते ठंड बढ़ी हुई है.

किसानों की फसल को नुकसान

खैरागढ़ जिले में भी आज मौसम ने अचानक करवट ली है. सुबह से ही हो रही अचानक बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है. किसान अपने फसल को नहीं बचा पाए. किसान बताते हैं कि कटा हुआ धान खेतों में रखा है, जिसका नुकसान होना तो तय है और कटे हुए धान में अंकुर उग जाएंगे, वहीं गेहूं की बोई हुई नई फसल का सड़ना भी लगभग तय है. वहीं अब किसानों ने शासन प्रशासन की ओर मदद भरी निगाहों से देखना शुरू कर दिया है.

Leave Your Comment

Click to reload image