छत्तीसगढ़ / सरगुजा

BREAKING : मैनपाट में दर्दनाक हादसा...2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

 सरगुजा। छत्तीसगढ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां दो बाइकों में जोरदार टक्कर होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।

दरअसल अंबिकापुर से बाइक सवार तीन लोग मैनपाट जा रहे थे। इधर मैनपाट से दो बाइक सवार अंबिकापुर की तरफ जा रहे थे।  इसी दौरान मैनपाट के डायवर्ड सिटी पार्क सपनादर के पास दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें जांजगीर चांपा से मैनपाट जा रहे बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई तो वहीं मैनपाट से अंबिकापुर जा रहे बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हुई है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची कमलेश्वरपुर पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image