छत्तीसगढ़ / रायपुर

पुलिस ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की कालाबाजारी करते 4 आरोपियों को दबोचा, 13 टिकट जब्त

 रायपुर : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिसम्बर को खेले जाने वाले टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर पुलिस ने चार युवकों को धरदबोचा है, आरोपियों से पुलिस ने 13 नग टिकट जब्त किया है.

दरअसल, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को टिकटों की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की संयुक्त टीम ने आज थाना कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो में टिकटों की कालाबाजारी करते तुलसी बाराडेरा मंदिर हसौद निवासी अनिल जांगड़े, आकाश कुमार धीवर तथा सिविल लाईन निवासी बबलू नायक एवं आशीष मिश्रा को पकड़ा. उनके कब्जे से 13 नग टिकट जब्त कर दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्रवाई की गई.

Leave Your Comment

Click to reload image