छत्तीसगढ़ / कोरबा

जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की संदिग्ध मौत...कुछ दिन पहले हुआ था पड़ोसियों से विवाद

 कोरबा। घंटाघर कोरबा के समीप निर्मित पावर हाइट्स नामक कॉलोनी में निवासरत जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश धवनकर की संदिग्ध मौत हो गई है। उनकी देह लगभग 8:15 बजे जिला अस्पताल लाई गई।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की डॉक्टर से मिले मेमो में दर्शाया गया है की राजेश धवनकर के शरीर पर चोट के निशान हैं।

इस घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पावर हाइट्स कॉलोनी पहुंचकर मामले में जानकारी हासिल कर रहे हैं।

गौर तलब है कि कुछ दिन पूर्व ही राजेश धवनकर का अपने पड़ोसियों के साथ विवाद हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने राजेश धवनकर को थाने लाकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की थी।

बहरहाल जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश धवनकर की मौत कैसे हुई इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चलेगा लेकिन इस घटना ने सनसनी अवश्य पैदा कर दी है।

Leave Your Comment

Click to reload image