छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार: 90 सीटों के लिए मतगणना आज, सुबह आठ बजे आएगा पहला रुझान तो 8.30 बजे से ईवीएम मतो की होगी गणना

 छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन करने का जनादेश आज आएगा। प्रदेश की 90 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान में 1.55 करोड़ मतदाताओं के द्वारा डाले गए मतों से यह तय हो जाएगा कि प्रदेश की सत्ता किसके हाथ लगती है।बता दे चुनाव में कांग्रेस से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज समेत अन्य 12 मंत्रियों की साख दांव पर है। इसी तरह से भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत उनके कैबिनेट के 16 पूर्व मंत्री और भाजपा सांसद विजय बघेल, केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद रेणुका सिंह, सांसद गोमती साय समेत अन्य के भविष्य पर भी निर्णय होना है।विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी, जबकि भाजपा के हाथ केवल 15 सीट ही लगे थे। अन्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो सीटें मिली थीं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली

शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी । इस दौरान मतगणना की तैयारी को लेकर रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो गई हैं। पारदर्शिता हेतु 90 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।90 में से 6 सीटों पर 21 काउंटिंग टेबल और बाकी सीटों पर 14 काउंटिंग टेबल होगी। वहीं, मतगणना हाल में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी। वहीं, 8.30 बजे से ईवीएम मतो की गणना शुरू होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image