छत्तीसगढ़ / रायपुर

Breaking: छत्तीसगढ़ कैडर के IPS जितेंद्र सिंह मीणा बने सीबीआई के DIG और 4 एसपी की भी नियुक्ति

 नई दिल्ली।  भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र सिंह मीणा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली। आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में नियुक्त किया गया है।

उनके अलावा सीबीआई में चार अन्य पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा (मध्य प्रदेश कैडर), अचल त्यागी (गुजरात कैडर) और प्रवीण कुमार (गुजरात कैडर) को पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी गौरव मित्तल को चार साल की अवधि के लिए एसपी नियुक्त किया गया है।

  बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमित कुमार सीबीआई में एसपी, डीआईजी और संयुक्त निदेश (पॉलिसी) की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। अमित कुमार रायपुर समेत कई जिलों के एसपी भी रह चुके हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image