रायपुर में लूटपाट औऱ हत्या पुलिस का नही खौफ , 4 लोगो ने पहले जमकर पीटा फिर लूटपाट कर , कर दिया चाकु से वार
राजधानी में एक बार फिर लूट और हत्या की वारदात हुई है। मामले में 36 घंंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास कातिलों का कोई सुराग नहीं है। एक शख्स की मौत के बाद अनजान लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द आराेपियों को पकड़ा जाएगा। पिछले महीने अचानक गुंडे-बदमाशों को एक्टिव होकर पकड़ने वाली पुलिस का अभियान ठप पड़ा हुआ है, इससे बेखौफ बदमाश फिर सड़कों पर चाकू लिए लूट, मारपीट और आम आदमी पर हमले कर रहे हैं।