रायपुर में दिनदहाड़े व्यापारी पर हुई फायरिंग,आरोपी ने कट्टे से किया वार
राजधानी रायपुर में एक बार फिर गोली चलने की घटना सामने आई है। बदमाश इतने बेखौफ हो गए है कि उन्होंने पुलिस का भी डर नहीं रहे गए हैं । ओरोपी बेखौफ होकर सऱे आम गोलियां चला रहे है.ऐसी ही घटना तेलीबांधा क्षेत्र के लाभांड़ी में लगभग 11 बजे हुई है. जिसमें आरोपी अमन शर्मा ने रायपुर निवासी संदीप कुमार के ऊपर गोली चला दी है।