छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

यात्रीगण ध्यान दें! बिलासपुर रेलवे ने 13 ट्रेनों को किया रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

बिलासपुर (Bilaspur) रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप रेलवे के जरिए कहीं यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार सफर पर निकलने से पहले पूरी खबर पढ़ लें, क्योंकि बिलासपुर रेलवे ने दक्षिण की ओर जाने वाली 13 ट्रेनों (Train Cancelled List in Bilaspur) को रद्द कर दिया है. 


कई ट्रेनों के बदले गए रूट
रद्द किए गए ट्रेनों में कोरबा से कोचुवेली, तिरुनेलवेली-बिलासपुर, यशवंतपुर- कोरबा, हैदराबाद-रक्सौल, पटना-सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. वहीं कई गाड़ियों के रूट भी बदल दिए गए हैं. दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना, थर्ड लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है, जिसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्सन के साथ कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. रेलवे के मुताबिक, दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी लाइन जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग से पहले के कार्य को करने के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की जाएगी. जिसके चलते इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 

सफर पर निकलने से पहले एक बार देख लें लिस्ट
दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटर लॉकिंग के विकास कार्य होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर, 2023 और 7 जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी.

कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस:  ट्रेन संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 3 जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी. 

कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी. 

बिलासपुर तिरुनेलवेली-एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली-एक्सप्रेस 2 जनवरी, 2024 और 9 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.

यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 9 जनवरी, 2024 और 14 जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी.

कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 11 जनवरी, 2024 और 14 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 30 दिसंबर, 6.जनवरी और 13 जनवरी को रद्द रहेगी.

रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस  2 जनवरी, 9 जनवरी और 16 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.

 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 1 जनवरी, 3 जनवरी, 8 जनवरी और 10 जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी.

 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 07255  हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 3 जनवरी और 10 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी.

 सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 5 जनवरी और 12 जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
इसके अलावा 31 दिसंबर, 2023 और 7 जनवरी, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12851 बिलासपुर-मद्रास एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन बिलासपुर-रायपुर-लखौली-विजीनगरम-दुववाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी. वहीं मद्रास से चलने वाली ट्रेन संख्या 12852 मद्रास-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 जनवरी और 8 जनवरी 2024 को रूट में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन विजयवाड़ा-दुववाड़ा-विजीनगरम-लखौली-रायपुर-बिलासपुर मार्ग से होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी.

Leave Your Comment

Click to reload image