छत्तीसगढ़ / सरगुजा

बाइक सिख रहे दो नाबालिग दोस्त को ट्रक ने कुचला कोहरा की वजह आ रही बाइक नही दिखी मौके पर ही मौत

सरगुजा के बतौली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 झुरी तालाब लालमाटी के समीप मंगलवार सुबह भयंकर सड़क हादसा में दो नाबालिक दोस्तों की जान चली गई। घटना पश्चात सड़क पर दोनों नाबालिक लड़कों का शव बिखरा पड़ा था जिसकी जानकारी होने पर परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। बतौली पुलिश थाना प्रभारी चंद्र प्रताप तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे तब तक घटनाकारीत ट्रक फरार हो चुका था।


मिली जानकारी के अनुसार बतौली के भट्टको निवासी हेमंत पिता हरिभजन उम्र 15 वर्ष अपने दोस्त से मिलने घर से 6 बजे सुबह निकाला जो अपने दोस्त शांतिपारा निवासी अमरिकन पिता संजीवन उम्र 14 वर्षीय के साथ सुपर स्प्लेंडर बाइक क्रमांक सीजी 15 डी वी 9067 से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 लालमाटी की ओर आ रहे थे तभी सीतापुर तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक द्वारा सामने से बाइक सवार दोनों दोस्तों को रौंद दिया जिससे दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना इतना भयंकर था कि दोनों नाबालिक लड़कों का शव सड़क पर बिखरा पड़ा था घटना पश्चात सड़क पर जाम लग गई थी जिसे बतौली थाना प्रभारी चंद्र प्रताप तिवारी द्वारा अपनी टीम के साथ आकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली भेजा गया। तब जाकर आवागमन भी सुदृढ़ हुआ।


दुर्घटना इतना भयंकर था कि बाइक के परखचे उड़ गए वहीं दोनों नाबालिक छात्रों के शव देख लोगों के दिल दहल गये घटनास्थल पर बाइक के पार्ट्स बिखरे पड़े थे और घटनाकारी ट्रक का बंपर टूटकर गिरा हुआ था संभवत घटना 6:30 बजे की बताई जा रही है दोनों दोस्त शांतिपारा मिशन स्कूल में कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्र थे जिन्हें बाइक चलाने का शौकीन था और बाइक चलाना भी सीख ही रहे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि लालमाटी की ओर आ रहे दोनों बाइक सवार दोस्त ट्रक को ओवर टेक कर निकल रहे थे तभी सीतापुर तरफ से आ रही ट्रक ने लापरवाही पूर्वक दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया घटना पश्चात ट्रक मौके से फरार हो गया जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा जिला सहित विभिन्न क्षेत्रों में दे दी गई है फिलहाल ट्रक पुलिस गिरफ़्त से बाहर है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुआ घटना स्थल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों का भिड़ लग गया और दोनों ही नाबालिक के परिजन अपने बच्चों को खोने के गम में डूब गए पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image