छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर एक ही परिवार के 3 लोगो ने लगा ली फाँसी,लटकते मिला पती,पत्नी और बेटी का शव

राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों आत्महत्या कर ली. मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में पति-पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली है. तीनों ने घर के कमरे में फांसी लगा ली. आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक बीएसयूपी कॉलोनी निवासी पति लखन लाल सेन, पत्नी रानू सेन और बेटी पायल सेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।


कमरे में लटकती मिली तीनों की लाश

तीनों ने गले में नायलॉन की रस्सी के सहारे आत्महत्या की। लाश के आसपास खून के कुछ छींटे भी मौजूद थे। अनुमान है कि मौत के बाद ये उनके नाक और मुंह से निकले होंगे।

घर से आ रही थी तेज बदबू

मृतक के पड़ोस में रहने वालों के मुताबिक जब घर से उन्हें तेज बदबू आई तो पहले तो उन्हें लगा ये आसपास मौजूद कूड़ा से आ रही है। लेकिन घर के अंदर से ये बदबू और तेज हुई तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जब खिड़की के सहारे घर के अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए। वहां पर घर के तीनों सदस्यों की लाश लटक रही थी।

Leave Your Comment

Click to reload image