छत्तीसगढ़ / रायपुर

New year party : कलेक्टर, एसपी और निगम कमिश्नर रखेंगे पैनी नजर, हुड़दंगियों ड्रंक एंड ड्राइविंग पर प्रशासन सख्त

 देर रात तक चलने वाली 31 नाईट पार्टी और होटल क्लब पर करवाई करने सिविल ड्रेस में तैनात होगी पुलिस 

रायपुर : नए साल के जश्न को लेकर आज रात कलेक्टर, एसपी और निगम कमिश्नर रखेंगे पैनी नजर, हुड़दंगियों ड्रंक एंड ड्राइविंग पर प्रशासन सख्त हैं। शहर के अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। शहर में कानूनी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए और देर रात तक चलने वाली पार्टी पर नकेल कसने के लिए रविवार नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी और प्रभारी S P जी.आर ठाकुर ने अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में कमिश्नर नें रात तक चलने वाली पार्टियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस के अधिकारी को सिविल ड्रेस में तैनात रहने कहा है। साथ ही शहर के , राम मन्दिर रोड, तेलीबांधा तालाब ,नया रायपुर के आउटर इलाकों सहित चौक चौराहों में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

क्लब और बार निर्धारित समय पर बन्द हो

निगम कमिश्नर ने कहा है कि शहर के सभी बार और क्लब निर्धारित समय पर बन्द होंगे। अगर कोई बार निर्धारित समय के बाद भी खुले होते हैं तो उन पर कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। साथ ही भविष्य में लाइसेंस लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।बैठक में अधिकारियों को कहा गया है कि सभी सीसीटीवी पर नजर रखी जाए इसके साथ ही कोई हुडदंग या शांति व्यवस्था तोड़ने नजर आता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ी होगी जब्त

शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। और उनकी गाड़ी भी जप्त की जाएगी। चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी । सड़क पर तेज स्पीड से गाड़ी चलाने और तेज हॉर्न बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगा। दोपहिया वाहन में 3 सवारी पकड़े जाने पर गाड़ी जप्त कर कार्रवाई की जाएगी।


एंबुलेंस और डॉक्टर टीम भी तैनात रहेगी

रविवार की रात नए साल के जश्न की रात इमरजेंसी सेवा के लिए डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है। कमिश्नर ने कहां है किचिकित्सा सहायता के लिए एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम तैनात रहेगी जरुरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सकेगी।


असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए आज शाम से ही पुलिस और अधिकारी की टीम शहर के अलग अलग इलाकों में गस्त करेंगे। इनमें नगर निगम कमिश्नर, एस पी ,SDM, तहसीलदार समेत पुलिस थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे।


कमिश्नर चतुर्वेदी ने 1 जनवरी 2024 की सुबह प्रमुख मंदिरों और नया रायपुर सहित पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए। एस पी जी.आर. ठाकुर ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत एक्शन लें।

Leave Your Comment

Click to reload image