छत्तीसगढ़ / दुर्ग

CG ACCIDENT : स्कूल जा रही टीचर को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर मौके पर ही मौत 2 टुकड़ो में बटी स्कूटी

छत्तीसगढ़ के नए साल के पहले दिन दुर्ग जिले के पाटन में भीषण सड़क  हादसा हो गया जिसमे स्कूल जा रही शिक्षिका की स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे टीचर की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी दो टुकड़ों में बट गई। वहीं कार 5-6 फीट हवा में उछलकर दूर खेत में जा घुसी।


बता दे कि पूरी घटना पाटन मुख्य मार्ग के पतोरा नाला के पास की है। आश्रित ग्राम देउर झाल में रहने वाले खिलेंद्र कुर्रे की पत्नी अंबेश्वरी कुर्रे पतोरा स्कूल में टीचर है। सोमवार सुबह वो स्कूटी CG 07 AX 7721 से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वो पतोरा नाला क्रास करने लगी, तभी सामने से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी का अगला हिस्सा टूटकर दूर जा गिरा और पिछला हिस्सा अगल हो गया। कार हवा में उछकर बड़ी नाली को पार करते हुए खेत में जा गिरी। इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से लोगों भारी आक्रोश है।

Leave Your Comment

Click to reload image