ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य नही : रविवि
रायपुर । पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा-2024 के लिए फार्म भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद अब इसकी हार्ड कॉपी कालेजों में जमा करने के लिए जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किए जाएंगे। इसे लेकर रविवि ने कॉलेजों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कॉलेज व अध्ययन शालाएं इस संबंध में छात्रों को जानकारी दें और अपने नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करें।