CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का निधन, लम्बे समय से अस्पताल में थे भर्ती
पिता के निधन की जानकारी स्वयं सोशल मीडिया में साझा की
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह छह बजे आखिरी सांस ली. उनकी तबीयत बीते करीब तीन महीनों से खराब थी और बीते साल ही उन्हें रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.
भूपेश बघेल दिल्ली में हैं और उनके आज दोपहर तक रायपुर पहुंचने की संभावना है, विदेश से उनके बहन के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा.
सोशल मीडिया में दी यह जानकारी
दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है. अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है।
मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा।