छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्यकर्मी को पिट पीटकर मारने वाले CMO सहित 4 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जुआ खेलने के दौरान हुआ था विवाद.....

छत्तीसगढ़ अप्डेट्स डेस्क । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक स्वास्थ्य कर्मचारीकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जिसके 2 महीने बाद पुलिस ने इस मामले में नगर पंचायत के CMO (चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर) सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


 
क्या था मामला जाने विस्तार से 

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में 13 नवंबर को जुआ खेलने के दौरान स्वास्थ्य कर्मी की CMO से विवाद हो गया जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी को CMO और उसके दोस्तों ने स्वास्थ कर्मी की पिट पीटकर घायल कर दिया वारदात के बाद आरोपी CMO केशराम साहू और उसके दोस्त भाग निकले थे। 

सूचना  मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल नेम सिंह को पास स्थित महासमुंद जिले के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस मामले में CMO केशराम सहित उसके दोस्तों टेमन साहू, नोशराम साहू, देवराज और राकेश को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि CMO को उसके ही दफ्तर से पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि गरियाबंद के व्यक्ति की महासमुंद अस्पताल में मौत हुई थी। थाने से जांच फाइल ट्रांसफर होने में देरी हुई। इसके साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट से मौत का खुलासा नहीं हुआ था। SSL रिपोर्ट में मारपीट से मौत की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तारी की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image