छत्तीसगढ़ / कांकेर

मेला घूमने निकले तीन दोस्त देर रात तक नहीं लौटे, सुबह मिली ऐसी खबर की गांव मेें छा गया मातम

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल पखांजूर मार्ग पर सागौन पेड़ से बाइक टकराकर खाई में गिरने से उपेंद्र (१८) पिता अंकालू भुआर्य, प्रदीप (१७) पिता अर्जुन मंडावी, राजेन्द्र (१८) पिता सरजू मंडावी ग्राम पीव्ही 118 कापसी की मौत हो गई है। ये तीनों युवक अलग अलग काम के लिए घर से निकले थे। दूसरे दिन परिजनों को मौत की खबर मिली, इनकी मौत के खबर से गांव मेें मातम छा गया है।


पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक प्रदीप के पिता अर्जुन ने बताया कि उसका पुत्र शुक्रवार करीब 2 से 3 बजे के बीच मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर अपने मां से 100 रुपए मांगकर राजेंद्र के साथ घर से बाइक से निकला था। शाम तक दोनों नहीं लौटे तो पखांजूर मेले जाने की आशंका जाहिर कर रहे थे। आज करीब साढ़े तीन बजे फोन आया कि सडक़ दुर्घटना से इनकी मौत हो गई है। वहीं, उपेंद्र के पिता अंकालूराम भुआर्य ने बताया कि उपेंद्र अपने मां से मेले जाने के लिए 500 सौ रुपए मांगकर जाने के लिए गांव के ही अनु नेताम के साथ घर से करीब 2 बजे पैदल निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा, आज पुलिस के फोन से पता चला कि बाइक पेड़ से टकराने से मौत हो गई। उसके दो साथियों की भी मौत हो गई है। जिससे हमें गहरा सदमा लगा है, ये तीनों अपने घरों से अलग अलग निकले थे और कब साथ मिलकर दुर्गूकोंदल की ओर आए समझ नहीं आ रहा है। इन्होंने बताया कि 

दुर्गूकोंदल क्षेत्र में कोई सगे परिजन नहीं है।

शुक्रवार को ही घर लौटे थे उपेंद्र और राजेन्द्र :- अंकालूराम बताया कि उपेन्द्र और राजेन्द्र महाराष्ट्र में तरबूज की खेती में दो महीने पहले मजदूरी करने गये थे और शुक्रवार को करीब 12बजे घर लौटे कर अपने अपने घर चले गये थे। अलग बहाने से घर से निकलकर ये तीनों कहां मिले और कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी हमें नहीं है। शायद फोन से एक दूसरे संपर्क में आ गए होंगे। वहीं थाना प्रभारी शिवकुमार खुंटे, एसआई डेमन भुआर्य ने बताया कि साधुमिचगांव के सरपंच ने फोन से सूचना दिया था कि मिचगांव मोड़ के पास तीन युवकों की मौत हुई, जिसके बाद तत्काल घटना स्थल पहुंचकर देखे तो तीन युवकों की पेड़ से टकराने से मौत हुई थी।
घटना दुर्गूकोंदल पखांजूर मार्ग की है, घटना स्थल पर मोड़ है। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी, इसी कारण जाने आने वालों को दिखाई नहीं दी, तीनों युवकों को सिर और शरीर में गंभीर चोट के निशान है। घटना शुक्रवार रात्रि की है, बैल चरवाहे लाश देखकर गांव के सरपंच को सूचना दिया, पुलिस मर्ग कायम कर पीएम पंचनामा कर विवेचना कर रही है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया

Leave Your Comment

Click to reload image