छत्तीसगढ़ / सरगुजा

3 दिन का होगा मैनपाट महोत्सव 2024: फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यक्रम, नामी कलाकार बिखेरेंगे अपनी कला का जादू

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ किए गए मैनपाट महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगा। मैनपाट महोत्सव 2024 के आयोजन को लेकर कलेक्टर विलास भोस्कर ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जवाबदेही सौंपी। मैनपाट महोत्सव में इस वर्ष भी कई नामी कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।


मैनपाट महोत्सव 2024 का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में रोपाखार जलाशय के समीप किया जाएगा। कलेक्टर भोस्कर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक समन्वय बनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

महोत्सव के आयोजन के लिए पार्किंग, रूट चार्ट, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था सहित विद्युत, पेयजल, आवागमन एवं बस व्यवस्था सहित आयोजनों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

एडवेंचर सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी मैनपाट महोत्सव में साईक्लिंग सहित कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। खेल व स्पोर्ट्स एडवेंचर के आयोजन के लिए भी जिम्मेदारी दी गई है। महोत्सव के दौरान नौकायन, जूमरिंग, आर्चरी, पतंग उत्सव, राज्य स्तरीय साइकिल रेस, पैरा सीलिंग, वैली क्रासिंग, हैंगिंग बॉल सहित अन्य रोमांचक खेलों का आयोजन जाता रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image