रायपुर के बूढ़ा तालाब से चांदनी चौक जाने वाली मार्ग को फिर से शुरु कर दिया गया। अरुण साव ने कहा कि, इसके लिए काफी लंबा संघर्ष करना पड़ा। वहीं छात्राओं ने कहा कि, इससे हमें बहुत राहत मिलेगी।
सड़क का नाम स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ा तालाब पथ रखा गया है। दरअसल, कांग्रेस शासन काल में नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बूढ़ा तालाब के सौंदर्गीकरण के दौरान पाथ-वे और गार्डन बनाकर सड़क बंद कर दी थी। उस समय स्थानीय लोगों के साथ भाजपा ने सालों पुरानी सड़क को बंद करने का विरोध किया था।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह देश के बड़े शहरों में तालाबों को विकसित किया जाता है उसी तरह बूढ़ातालाब को विकसित किया जाएगा। दानी स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज की दीवार से लग कर कोई भी दुकान नहीं लगेगी। कोई चाट का ठेला नहीं लगेगा। अब सड़क रहेगी और सडक के उस पार तालाब से लगकर इंटरटेनमेंट के साधन होंगे।