छत्तीसगढ़ / रायपुर

CGPSC परीक्षा घोटाला में मुख्यमंत्री साय बोले छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालो को मिलेगी सज़ा CGPSC में भ्रष्टाचार की जांच अब CBI के हवाले, सीबीआई ने लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के खिलाफ दर्ज किया FIR

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए CGPSC गड़बड़ी के मामले में सरकार एक्शन मोड है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए कथित CGPSC घोटाले की जांच अब EOW करेगी. इस संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं के संबंध में FIR दर्ज कर ली है. बता दें कि चुनाव के वक़्त छत्तीसगढ़ में CGPSC का मामला भी जमकर गरमाया था. ईओडब्ल्यू ने राज्य के गृह विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), धारा 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1998 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. 


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘आज सीजीपीएससी महाघोटाले के आरोपी पूर्व अधिकारियों एवं नेताओं पर ईओडब्ल्यू ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है. इस महाघोटाले में अपने भविष्य की बलि देने वाले मेरे सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूं कि आपके साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा.''
 

Leave Your Comment

Click to reload image