छत्तीसगढ़ / रायपुर

19 फरवरी को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन आयकर ऑफिस के सामने सभी जिलों में जुटेंगे कांग्रेसी ये है वजह....

कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने का विरोध छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। 19 फरवरी को कांग्रेस इसे लेकर पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन करेगी। PCC चीफ दीपक बैज ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं।


दीपक बैज ने सभी कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को ये निर्देश दिया है कि 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालयों के आयकर ऑफिस के सामने जमा हों, जहां विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध-प्रदर्शन में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने खातों को फ्रीज करने के फैसले को केंद्र सरकार की तानाशाही बताई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों की लोकतांत्रिक और सांगठनिक गतिविधियों पर तानाशाही के साथ रोक लगाना चाहती है, इसीलिए बिना किसी वैध कारण के अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर एक क्रूर कदम उठाया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image