छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं छात्रों के परीक्षा के तनाव को कम करेगा. साथ ही छात्रों के विषय संबंधी समस्यों का भी समाधान करेगा. इसके लिए बोर्ड हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगा. आइए जानते हैं कि स्टूडेंट्स किस टाइम हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को साइकोलॉजी और एजुकेशनल सहायता दी जाएगी. साथ ही स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा तनाव से निपटने के लिए टिप्स भी दिए जाएंगे. इसके लिए बोर्ड ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जो 22 फरवरी से शुरू होगा. रविवार और छुट्टियों के दिनों को छोड़कर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ये हेल्पलाइन नंबर जारी रहेगा.
जारी हेल्पलाइन नंबर पर छात्र, अभिभावक और शिक्षक फोन कर अपने कर समाधान प्राप्त कर सकेंगे. हेल्पलाइन नंबर – 18002334363, रविवार और छुट्टियों को छोड़कर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपलब्ध रहेगा. मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक प्रेरक, विषय विशेषज्ञ और बोर्ड अधिकारी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की सहायता करेंगे. छात्रों के परीक्षा के डर और तनाव से संबंधित समस्याओं का समाधान कर उन्हें सलाह देंगे. साथ ही स्टूडेंट्स विषय संबंधी समाधान भी पूछ सकते हैं.