छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

गर्लफ्रेंड को मोबाइल देने के लिए खुद की अपहरण की रची कहानी पिता को फोन कर बोला मेरा किडनैप हो गया है 50,000 रुपए किडनैपर को देना है

आपने अपहरण के कई मामले सुने होंगे, लेकिन सूरजपुर की ये घटना आपको भी हैरान कर देगी. यहां एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रैंड को महंगा मोबाइल गिफ्ट करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं लड़के ने फिरौती के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड अपने माता पिता से कर दी. हालांकि लोकेशन ट्रेस करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.


शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्रतापपुर थाने पहुंचकर युवक के माता-पिता ने शिकायत की थी उनके बेटे को कार सवारों ने अगवा कर लिया है। शिकायत में बताया गया कि, बेटे ने कॉल कर अपने खाते में 50 हजार रुपए डालने को कहा है। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए पुलिस ने भी उसे कॉल किया।

प्रतापपुर एसडीओपी अरूण नेताम ने बताया कि रवि आईटीआई के साथ कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है। उसे पिता ने फीस के लिए 12 हजार रुपए दिए थे। इसे भी उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च कर दिया था। साथ ही अब वह उसे मोबाइल गिफ्ट देना चाहता था, इसलिए खुद के अपहरण की कहानी बनाई और पिता से 50 हजार रुपए मांगे थे।

अब पुलिस ने झूठी कहानी बनाने पर शनिवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर कोर्ट में भी पेश किया जा रहा है।

शुक्रवार को युवक के अपहरण की बात सामने आने पर स्थानील लोग भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने टायर जलाते हुए चक्काजाम भी किया। इससे घंटों हंगामे की स्थिति बनी रही। चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार पुष्पराज पात्रे और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने की भी कोशिश की थी लेकिन लोग पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए धरना प्रदर्शन करते रहे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image