छत्तीसगढ़ / सरगुजा

14 साल की छात्रा ने अपहरण और रेप की लिखाई रिपोर्ट फिर मुकर गई पुलिस जाँच में केस निकला झूठा...क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में कुछ दिन पहले एक किडनैपिंग और रेप की रिपोर्ट दर्ज की गई थी छात्रा के मुताबिक थाने में दर्ज कराई। छात्रा के अनुसार नावापारा डाइट के पास से उसका अपहरण किया गया था। पुलिस ने छात्रा का बयान लिया और मजिस्ट्रियल बयान दर्ज कराया तो छात्रा ने घबराहट में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम 14 वर्षीय स्कूली छात्रा ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह स्कूल जाते समय डाइट के पास सुनसान मार्ग से उसे सफेद कार सवारों ने अपहृत कर लिया और उसे धमकी देकर उसके साथ रेप किया।

वारदात के बाद कार सवार उसे छोड़कर चले गए

बाद में कार सवार उसे छोड़कर चले गए। इसके बाद वह स्कूल भी गई। घटना को लेकर पुलिस ने मामले में धारा 341, 354, 363, 365, 366, 376(2) (जे), 511 एवं 8 चाइल्ड एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

मजिस्ट्रियल बयान में मुकर गई छात्रा

बुधवार को छात्रा से पुलिस ने पूछताछ की। बताए गए घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की जांच की गई। छात्रा के बताए गए समय पर मौके से एक सफेद कार गुजरी थी, जो एक शासकीय कर्मी की निकली। अन्य कोई सफेद कार छात्रा के बताए समय पर नहीं गुजरी थी। पुलिस ने छात्रा का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज कराया तो छात्रा घटना से मुकर गई।

गांधीनगर पुलिस ने बुधवार शाम मजिस्ट्रियल बयान के बाद छात्रा को सीडब्लूसी में पेश किया। बताया गया है कि छात्रा स्कूल देर से पहुंची थी। संभवतः देर से पहुंचने की घबराहट में उसने ऐसा किया है और उसे अपराध की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image