छत्तीसगढ़ / कोरबा

छत्तीसगढ़ कोरबा के दीपिका माइंस में कोयला चोरी करने गए 5 लोग दबे 3 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL की दीपका कोयला खदान में मिट्टी धंसने से 5 लोग दब गए। इनमें से दो को निकाल लिया गया था। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सुबह तक चले रेस्क्यू में दो लोग तो सुरक्षित निकाले गए, लेकिन 3 लोगों को नहीं बचाया जा सका।


बताया जा रहा है कि, हरदीबाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोडी गांव में बम्हनी कोना निवासी 5 युवक गुरुवार दोपहर 3 बजे कोयला चोरी करने गए थे। तभी अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा धंसक कर उनके ऊपर आ गिरा। खबर मिलते ही बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

हरदी बाजार थाना अंतर्गत दीपका खदान के सुवाभोडी गांव की घटना बताई जा रही है। इलाके में बम्हनी कोना निवासी पांच युवक सायकल से कोयला लेने दोपहर तीन बजे खदान पहुंचे थे। कोयला निकालते समय मिट्टी धसक गई। इस हादसे में प्रदीप कमारों (18), लक्ष्मण ओढ़े (17), सत्रुधन कश्यप (27) की खदान में दबने से मौत हो गई। वहीं हादसे में अमित सरुता (17) व लक्ष्मण मरकाम बाल बाल बच गए। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image