छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर में हुक्का बैन के बाद भी पान दुकान के आड़ में बेच रहे था हुक्का सामग्री, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार..

रायपुर। हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामाग्रियों की बिक्री एवं भण्डारण करने वाले पान दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत जयस्तंभ चैक के पास मयूरा होटल के बाजू स्थित राज पान पैलेस में प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री की जा रहीं है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गोलबाजार को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।


पुलिस ने आरोपियों की दुकान और उनके घर से लाखों से लाखों रुपए कीमत के प्रतिबंधित हुक्का पॉट जब्त किए। साथ ही हुक्का फ्लेवर, पाइप, नोजल, कोल, समेत कई सामान जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना गोलबाजार में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई की है। पान दुकान के संचालक अशोक कुमार मंधानी और अनुराग मंधानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image