छत्तीसगढ़ / रायपुर

लड़की के लिए दो गुटों में मारपीट, चला चाकू, परीक्षा दे कर निकलते ही 8वी के छात्र पर हमला, 4 नाबालिग को लिया हिरासत में

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक लड़की के लिए दो स्कूल के छात्रों के बीच गैंगवार हो गया। जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र एक ही लड़की से प्यार करते थे। इसी बात लेकर दोनों के बीच विवाद था। मंगलवार सुबह जब स्कूल से दो छात्र परीक्षा देकर लौट रहे तभी पहले से बाहर खड़े दूसरे स्कूल के छात्रों ने दोनों की पिटाई की फिर चाकू से हमला कर दिया।


इस हमले में एक स्टूडेंट के गले, पीठ, सिर और पैर में चोटें आई हैं। वहीं दूसरा छात्र भी हमले में घायल हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की हालत खतरे बाहर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों स्कूलों के छात्रों के बीच पहले भी विवाद हुआ था। तब मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था। इसके बाद फिर विवाद बढ़ा जिसके बाद मंगलवार को आठवीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों पर हमला कर दिया गया।

हमले के बाद भगदड़ मच गई

चाकूबाजी के दौरान अन्य छात्र-छात्राएं भी बाहर निकाल रहे थे। मारपीट होते देखकर भगदड़ मच गई। इसके बाद जैसे ही खबर स्कूल प्रबंधन को लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चाकूबाजी करने के आरोपी फरार हो गए थे।

पंडरी थाना प्रभारी मनोज नायक के मुताबिक मारपीट करने वाले छात्र भी नाबालिग हैं। स्टूडेंट के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया है।


 

Leave Your Comment

Click to reload image